देश दुनिया से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु आज से पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। श्रद्धालुओं के लिए 15 अप्रैल यानी आज से पंजीकरण शुरू किया जा रहा है। बता दे की 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को पंजीकरण अनिवार्य रूप से करना है।
पर्यटन विभाग की पंजीकरण करने की पूरी तैयारी
पंजीकरण कराने के लिए वेबसाइट सुबह 7 बजे से खुल जाएगी। इसके अलावा mobile app , whatsapp number और toll free number भी पंजीकरण की सुविधा के लिए उपलब्ध है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा।
चारोंधाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद पर्यटन विभाग ने पंजीकरण की तैयारी पूरी कर ली है।
इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है। जिससे प्रदेश से बाहर से आने वाले तीर्थयात्री अपना यात्रा प्लान बना कर आसानी से पंजीकरण कर सके।
इस बार भी चार माध्यमों से देश के किसी भी कोने से तीर्थयात्री अपना पंजीकरण का सकते हैं। पंजीकरण के लिए नाम और मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पत्ते के लिए कोई सी भी आईडी देनी होगी।
यात्रा करने का सही क्रम
पुराण के अनुसार यात्रा हरिद्वार या ऋषिकेश देहरादून से शुरू होती है जिसमे पहला धाम यमनोत्री बताया गया यमनोत्री के बाद मां गंगा के दर्शन यानी गंगोत्री धाम जाकर वहां से गंगा स्नान करके गंगा जल भर के बाबा केदार के द्वार जाना चाहिए । बाबा केदार को गंगा जल चढ़ा कर लास्ट में बद्री विशाल यानी बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर अपनी यात्रा को आगे बढ़ाना चाहिए।
कब कब खुलेंगे चार धाम के कपाट
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट हमेसा की तरह अक्षय तृतीया को ही खुलते है जो इस बार 10 मई को खुलेंगे. बाबा केदार नाथ के कपाट भी 10 मई को ही खुलेंगे और बद्री विशाल के कपाट 12 मई को खुलेंगे.
ऐसे करे पंजीकरण | Online Registration for Chardham Yatra starts
कोई भी यात्री पंजीकरण चार माध्यम से कर सकता है
- पर्यटन विभाग की वेबसाइट
- व्हाट्सएप नंबर से
- टोल फ्री नंबर से
- मोबाइल ऐप से
वेबसाइट / Website: पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन कर पंजीकरण किया जा सकता है।
व्हाट्सएप नंबर / WhatsApp Number: इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर, 8394833833 पर ‘yatra’ (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं।
टोल फ्री नंबर / Toll Free Number: जो यात्री वेबसाइट पर पंजीकरण नहीं कर पाते हैं, उनके लिए पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर- 0135-1364 पर कॉल करने पर पंजीकरण की सुविधा दी है।
मोबाइल एप / Mobile App: साथ ही स्मार्ट फोन पर touristcarerttarakhand मोबाइल एप से पंजीकरण कर सकते हैं।
ऐसे करें पंजीकरण और आवश्यक दस्तावेज
रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य है. साथ ही किस तारीख से आपको यात्रा करनी है, रजिस्ट्रेशन करवाते वक़्त यह भी तय होना जरूरी है। बता दें, पर्यटक पंजीकरण प्रक्रिया में कोई शुल्क शामिल नहीं है । चारधाम यात्रा के दौरान आप अपना आईडी कार्ड अपने साथ रखें । जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड ।
आपको वही phone number देना है जो आप लेकर जायेगें ।आप अपनी सारी डिटेल भर कर अपना एक पासवर्ड भी बनायेंगे बाद में आप अपनी लॉगिन डिटेल और पासवर्ड डाल कर कुछ बदलाव कर सकते हैं ।
जब आपका लॉगिन और पासवर्ड बन जाएगा तब आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा, उस पेज पर आपको साइन इन (लॉगिन) करना पड़ेगा. साइन इन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और साइन अप करते समय बनाए हुए पासवर्ड को डालना होगा और नीचे दिए हुए कैपचा कोड को डालना होगा। उसके बाद जो पेज आपके सामने खुलकर आएगा उसमें चार ऑप्शन होंगे.
- Registration for Tour/ यात्रा पंजीकरण करें
- View/Modify Tour/ यात्रा देखे/ संसोधित करें
- Registration User Manual/ उपयोगकर्ता पंजीकरण नियमावती
- Download Registration Letter and Certificate/ पंजीकरण पत्र और प्रमाण पत्र प्राप्त करें
इस ऑप्शन में से आपको पहले ऑप्शन (Registration for Tour/ यात्रा पंजीकरण करें) पर क्लिक करना होगा। उसके बाद एक नया पेज खुलेगा। उसमें Select Tour Type में chardham/Religious सिलेक्ट करना पड़ेगा। इसके बाद आपको एक कैलेंडर का ऑप्शन मिलेगा, उसमें आपको सिलेक्ट करना पड़ेगा कि किस तारीख से आप यात्रा की शुरुआत करेंगे और किस तारीख को आपकी यात्रा पूरी होगी।
उसके बाद आपके सामने के स्लॉट का पेज खुलकर आएगा जिसमें जो भी स्लॉट खाली होंगे, उन्हें बुक कर सकते हैं। इसके बाद आपको फिर पिछले पेज में जाकर के यह बताना होगा कि आपकी चारधाम यात्रा में कितने लोग शामिल होंगे। साथ ही एक ऑप्शन होगा कि आप धाम कैसे जा रहे हैं, यह भी सेलेक्ट करना पड़ेगा।
ऐसे करें फॉर्म डाउनलोड :
आगे पोर्टल में आपको यह भी भरना होगा कि आप केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, हेमकुंड साहिब में से किन-किन जगहों पर जाएंगे। वहां जाने की तारीख भी बतानी पड़ेगी। इसके बाद सेव का ऑप्शन आएगा और उस पर क्लिक करके इस पेज को सेव कर देंगे।
सेव करते ही अगला पेज खुलेगा। उसमें आपको नाम, जेंडर, ईमेल, उम्र, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पता, देश, जिला, राज्य, आदि. ध्यान रखें रजिस्ट्रेशन करते समय आप जो भी नाम भरेंगे, वही नाम दर्शन सर्टिफिकेट में आएगा। एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद नाम नहीं बदलेगा। इसके बाद आप इस फॉर्म को जमा कर देंगे। जमा करने के बाद इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
पिछले साल चारधाम यात्रा में 74 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें पूरे यात्रा काल में 56 लाख यात्रियों ने चारधामों के दर्शन किए। इस बार भी विभाग को श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
Leave a Comment